पटना| इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 भौतिकी का सिलेबस पहले जैसा ही रहेगा। उत्तर देने के पैटर्न में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। बस विकल्प वाले प्रश्नों की संख्या बढ़ायी गयी है। हिन्दुस्तान कार्यालय में आयोजित इंटर परीक्षा की टेली काउंसिलिंग में प्रो. शंकर कुमार ने छात्रों को टिप्स देते हुए यह जानकारी दी।
पटना सायंस कॉलेज के भौतिकी विभाग के सह आचार्य प्रो.डॉ. शंकर कुमार की मानें तो बिहार बोर्ड ने भौतिकी विषय में वस्तुनिष्ठ, लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों की संख्या बढ़ायी है। लेकिन छात्रों को उत्तर उतने ही प्रश्नों का देना है जो अब तक छात्र देते आ रहे हैं। प्रो. कुमार की मानें तो 35 वस्तुनिष्ठ, दो-दो अंकों के दस लघु उत्तरीय और पांच-पांच अंकों के तीन दीर्घ उत्तरीय प्रश्न रहेंगे।
सैनिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन अब 18 दिसंबर तक
काउंसिलिंग के दौरान प्रश्नों को लेकर छात्र कई सवाल कर रहे थे। इसका उत्तर देते हुए प्रो. शंकर कुमार ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को देखते हुए बिहार बोर्ड ने सिलेबस में कटौती नहीं की है। इस कारण सारे चैप्टर से प्रश्न आयेंगे।
प्रो. शंकर कुमार ने कहा कि कोई चैप्टर हटाया नहीं गया है। इस कारण हर चैप्टर से प्रश्न रहेंगे। आपकी जिसमें रुचि हो उसे ही अच्छे से तैयार करें। हर दिन लिखें। न्यूमेरिकल से फॉर्मूला बेस्ड प्रश्न रहेंगे। सारे फॉर्मूला को रट लें। उसे लिखकर अभ्यास करें। उन्होंने छात्रों को पांच साल के मॉडल पेपर, दस साल के प्रश्न पत्र को अच्छे से तैयार करने की सलाह दी।
गास का नियम व उसके उपयोग, विद्युत विभव व विघुत क्षेत्र की गणना, संघणक की धारिता का व्यंजक, समतुल्य लेंस के फोकस दूरी व स्थिति की गणना, दूरबीन व दूरदर्शी में प्रतिबिंब का आरोव चित्र व आवर्द्धन क्षमता की गणना, हागेंस के सिद्धांत व अपवर्तन व परावर्तन की व्याख्या, क्रिसचौफ का नियम व उपयोग, प्रतिरोध की गणना, बायोसार्वट का नियम व उपयोग, प्रत्यावर्ती धारा में वर्ग मूल, एलसीआर परिपथ, बोर का नियम, प्रकाश वैद्युत प्रभाव व नाभिक की संरचना का अध्ययन।