Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चैत्र नवरात्रि से पहले घर ले आएं ये शुभ चीजें, भरे रहेंगे धन के भंडार

Sharadiya Navratri

Sharadiya Navratri

चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि (Chaitra Navratri) की शुरुआत हो चुकी है. चैत्र नवरात्रि से अगले नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा होती है. इनमें मां शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, मां कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा का विधान है.

सोने या चांदी का सिक्का- नवरात्रि (Chaitra Navratri) के दौरान घर में सोने या चांदी का सिक्का लाना भी बेहद शुभ माना जाता है. सिक्के पर माता लक्ष्मी या भगवान गणेश की चित्र बना हुआ हो तो ये और भी ज्यादा मंगलकारी होगा. इसे लेकर अपने घर के मंदिर में स्थापित कर दें.

पीतल का हाथी- घर की बैठक में अगर पीतल का एक छोटा सा हाथी रख लें तो घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है. पीतल का हाथी न सिर्फ नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखता है, बल्कि कामयाबी के रास्ते भी खोलता है. चैत्र नवरात्रि में आप इसे भी घर लेकर आ सकते हैं. लेकिन ख्याल रखें कि इस हाथी की सूंड ऊपर की तरफ उठी होनी चाहिए.

धातु से बना श्रीयंत्र- चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) के दौरान आप खास धातुओं से बना श्रीयंत्र भी लेकर आ सकते हैं. ऐसा कहते हैं कि सोने से बना श्रीयंत्र हमेशा प्रभावशाली रहता है. जबकि चांदी के श्रीयंत्र का शुभ प्रभाव ग्यारह साल तक रहता है. वहीं, तांबे से बने श्रीयंत्र की शक्ति दो साल बाद समाप्त हो जाती है. आप अपनी क्षमतानुसार कोई भी श्रीयंत्र घर लेकर आ सकते हैं.

सोलह श्रृंगार- नवरात्रि से पहले घर में सोलह श्रृंगार का सामान लेकर आना बहुत ही शुभ माना जाता है. इस सामग्री को घर के मंदिर में स्थापित करने से मां दुर्गा की कृपा सदैव बनी रहती है और पति को दीर्घायु का वरदान भी प्राप्त होता है.

कमल पर विराजमान देवी की तस्वीर- घर में धन-समृद्धि लाने के लिए नवरात्रि के दौरान देवी लक्ष्मी का ऐसा चित्रपट लाएं, जिसमें वे कमल पर विराजमान हों. इसके साथ ही उनके हाथों से धन की वर्षा हो रही हों.

Exit mobile version