लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) का मुरीद ब्रिटेन भी हो गया है। वहां की संसद के सदस्य उत्तर प्रदेश की सुदृढ़ कानून व्यवस्था से प्रदेश में आई शांति की सराहना कर रहे हैं। इस कड़ी में ब्रिटिश सांसद वीरेंद्र शर्मा ने एक पोस्ट कार्ड लिखकर सीएम योगी (CM Yogi) को उत्तर प्रदेश के बदले हुए परसेप्शन के लिए बधाई दी है।
पोस्ट कार्ड में ब्रिटिश सांसद ने लिखा है कि “माननीय योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) , मैं आपको यूपी में बड़ी सफलताएं हासिल करने के लिए और राज्य में शांति लाने के लिए बधाई देना चाहता हूं”।
बता दें कि पिछले हफ्ते, यूपी के मुख्यमंत्री (CM Yogi) के जीवनी लेखक, शांतनु गुप्ता को ब्रिटिश संसद के हाउस ऑफ कॉमन्स में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कॉन्क्लेव में आमंत्रित किया गया और ग्लोबल गांधी पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया।
शोहदों के लिए फिर काल बनेगी याेगी सरकार, दोबारा शुरू होगा एंटी रोमियो अभियान
इस अवसर पर शांतनु ने ब्रिटिश सांसद वीरेंद्र शर्मा को अपना बेस्टसेलर ग्राफिक उपन्यास – “अजय टू योगी आदित्यनाथ” उपहार में दिया। उनके प्रत्येक ग्राफिक उपन्यास में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) को संदेश भेजने के लिए एक पोस्ट कार्ड होता है, जिस पर ब्रिटिश सांसद वीरेंद्र शर्मा ने यूपी सीएम की सराहना करते हुए संदेश लिखा है।