Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ब्रिटिश नागरिक मार्ग्रेट कीनन बनी फाइजर वैक्‍सीन लेने वाली दुुनिया की पहली शख्‍स

margaret keenan

margaret keenan

लंदन। ब्रिटेन में कोविड-19 वैक्‍सीन के लिए प्राथमिकता से ली गई समूह में भारतीय मूल के हरि शुक्‍ला का नाम भी है। 87 वर्षीय भारतवंशी शख्‍स हरि शुक्‍ला उत्‍तर पूर्व इंग्‍लैंड के निवासी हैं। ब्रिटेन की 90 वर्षीय महिला मार्ग्रेट कीनन के साथ की गई। फाइजर वैक्‍सीन की खुराक लेने वाली दुनिया की पहली शख्‍स मार्ग्रेट हैं। देश में वैक्‍सीन के लिए प्राथमिकता दिए जाने वाले ग्रुप में एक 87 वर्षीय भारतवंशी शख्‍स हरि शुक्‍ला और उनकी 84 वर्षीय पत्‍नी रंजना शुक्‍ला का नाम भी है।

पीएम मोदी ने प्रकाश सिंह बादल को फोन कर दी जन्मदिन की बधाई

स्‍थानीय समयानुसार मंगलवार के सुबह 6.30 बजे उन्‍हें सेंट्रल इंग्‍लैंड स्‍थित कोवेंट्री के एक अस्‍पताल में यह वैक्‍सीन दी गई। एक सप्‍ताह बाद 91 वर्ष के पायदान पर पहुंचने वाली मार्ग्रेट ने इसे जन्‍मदिन का खूबसूरत तोहफा मान लिया है। बता दें कि ब्रिटेन पहला पश्‍चिमी देश है जहां आम जनता के लिए कोविड-19 वैक्‍सीन की शुरुआत की गई है।

Jio, Airtel और BSNL के शानदार प्रीपेड प्लान,प्रतिदिन मिलेगा 3GB डाटा

टायन एंड वियर निवासी हरि शुक्‍ला ने कहा कि उन्‍होंने अपनी ड्यूटी समझ दो डोज वाले वैक्‍सीन की पहली खुराक लेने की सहमति जताई है। हरि शुक्‍ला के इस पहल का स्‍वागत करते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने मंगलवार को ‘वैक्‍सीन डे यानि V-Day’ का नाम दिया। हरि शुक्‍ला ने कहा, ‘मुझे इस बात की काफी खुशी है कि हम महामारी के अंत की ओर बढ़ रहे हैं और वैक्‍सीन का डोज ले अपनी ड्यूटी निभाने की भी प्रसन्‍नता है।’

Exit mobile version