Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ब्रिटिश पीएम जॉनसन को मिला गणतंत्र दिवस पर भारत आने का न्योता

Boris Johnson

Boris Johnson

नई दिल्ली। सरकारी सूत्रों से पता चला है कि आगामी गणतंत्र दिवस पर ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन को भारत आने का न्योता मिला है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद जॉनसन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की है। प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें स्वयं उन्नाव आने का आमंत्रण भी दिया है। भारत ब्रिटिश सरकार की तरफ से आधिकारिक तौर पर स्वीकृति का इंतजार कर रहा है। इस आमंत्रण के तुरंत बाद नई दिल्ली स्थित ब्रिटेन के उच्चायोग ने कहा था कि पीएम जॉनसन शीघ्र भारत के दौरे पर आने वाले हैं।

ओडिशा सरकार ने सभी आपातकालीन पुलिस सेवाओं के लिए जारी किया एक नंबर

वर्ष 2014 में सत्ता में आने के बाद पीएम मोदी हर वर्ष वैश्विक कूटनीति के दमदार शख्सियतों को गणतंत्र दिवस पर राजकीय मेहमान के तौर पर आमंत्रित करते रहे हैं। मोदी व जॉनसन के बीच 27 नवंबर को बातचीत हुई थी जिसमें कोविड-19 महामारी, पर्यावरण व द्विपक्षीय कारोबार जैसे मुद्दों पर खास तौर पर चर्चा हुई थी। माना जा रहा है कि कोविड-19 महामारी ने जिस तरह से वैश्विक कूटनीति और अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है, उसके मद्देनजर दोनों देश आपसी रिश्तों को नई दिशा देने पर विचार कर रहे हैं।

यूपी में कोरोना ने ली 29 लोगों की जान, 1799 नए मरीज मिले

भारत व ब्रिटेन के बीच अभी दो सबसे अहम मुद्दे हैं, जिस पर बेहद गंभीर विमर्श की जरूरत है। हिंद-प्रशांत सागर क्षेत्र में दोनों देशों को आपसी साझेदारी की राह निकालनी है तो दूसरा, मुक्त व्यापार क्षेत्र को लेकर बातचीत शुरू करनी है।फरवरी, 2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के बाद किसी भी दूसरे वैश्विक नेता ने भारत की यात्रा नहीं की है। असलियत में कोरोना की वजह से तमाम देशों में राजनयिक यात्राओं पर एक तरह से रोक लगी हुई है। इस तरह से बोरिस जॉनसन कोरोना काल की शुरुआत के बाद भारत की यात्रा पर आने वाले पहले विदेशी मेहमान हो सकते हैं।

Exit mobile version