यूपी के फतेहपुर जिले में दहेज के लालच में एक नवविवाहिता को जिंदा जलाकर मार डालने का आरोप ससुरालवालों पर लगा है। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार पुलिस की कार्रवाई से नाराज हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
दहेज हत्या की यह वारदात सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अफ़ोई गांव की है। आरोप है कि दहेज में चार लाख की डिमांड नहीं पूरी करने पर ससुराल वालों ने पहले नवविवाहिता के मुंह में तेजाब डाला, फिर मिट्टी का तेल डालकर उसे जिंदा जला दिया।
मृतका के भाई मोहम्मद यासीन ने बताया कि जब वह घटना की तहरीर लेकर थाने गए तो पुलिस उनकी कोई सुनवाई ही नहीं कर रही थी। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने देर रात मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की है।
इस घटना को लेकर एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि कौशांबी जिले के मोहम्मद यासीन ने सुल्तानपुर घोष थाने में दी गई तहरीर में बताया है कि उसने अपनी बहन माहेनूर की शादी मई 2021 को फ़तेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अफ़ोई गांव के रहने वाले रुखसार अहमद के साथ की थी।
शादी के कुछ दिनों बाद ससुराल वाले दहेज की अतिरिक्त मांग कर रहे थे। जब दहेज की डिमांड नहीं पूरी कर पाए तो उनकी बहन को आग लगाकर मार डाला गया है।
इस सम्बंध में मजिस्ट्रेट के द्वारा पंचायतनामा भरने के बाद मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया है। मृतका के भाई के तहरीर पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 498-A, 304-B, दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 की धारा 3, 4 के तहत केस दर्ज किया गया है।
फिलहाल पुलिस आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जा रही है। दोषी को सजा दिलवाई जाएगी।