पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की कलश यात्रा सोमवार को निकाली गई। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रामपुर ढपरपुर स्थित चंद्रावती इंटर कालेज में किया गया। उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में कई दलों के नेता व कार्यकर्ता हजारों की संख्या में शामिल हुये। यात्रा में दलीय सीमायें टूट गईं। इस दौरान डीएम-एसपी भी पहुंचे। इसके बाद अस्थि कलश यात्रा पांचाल घाट पहुंची, जहां विसर्जन कर दिया गया।
अस्थि कलश यात्रा के दौरान जगह-जगह कई दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगो ने भी फूल-माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। टाउनहाल तिराहे पर लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किये। पक्कापुल पर पहले से ही फूल लिये लोग खड़े थे। उन्होंने श्रद्धांजलि दी। शहर के त्रिपोलिया चौक पर बसपा के पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल व उनकी पत्नी पालिकाध्यक्ष वत्सला अग्रवाल ने कल्याण सिंह की कलश यात्रा में पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मित्तूकूंचा पर बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं ने पुष्प अर्पित किये। नेहरु रोड पर रवि मिश्रा, आर.एस.एस. के सुरेश दुबे, पंकज वर्मा, सुनील गुप्ता, राहुल वर्मा व अन्य लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मोरपंख बांधकर नगर भ्रमण पर निकले महाकाल, साक्षी गोपाल मंदिर पर हुआ हरि-हर मिलन
लालगेट व लाल सराय व कादरीगेट पर भी कलश यात्रा में श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। अस्थि कलश यात्रा के वाहन पर सांसद मुकेश राजपूत, राहुल राजपूत, विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी, जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, वीरेंद्र सिंह राठौर, कुलदीप गंगवार, विमल कटियार आदि मौजूद रहे।
वहीं अस्थि कलश यात्रा के काफिले में विधायक सुशील शाक्य, अमर सिंह खटिक, ईश्वर दयाल राजपूत, पुष्पेंद्र राजपूत, हिमांशु गुप्ता, राजकुमार वर्मा, बबिता पाठक, आदित्य दीक्षित, संतोष शुक्ला, मीरा सिंह, सुमन राठौर आदि ने भी भाग लिया। इस दौरान ‘‘जब तक सूरज चांद रहेगा कल्याण सिंह का नाम रहेगा’’ जैसे नारे गूंजते रहें। पांचाल घाट पहुंचकर सांसद मुकेश राजपूत ने अस्थि कलश विसर्जित किया।
इस दौरान सांसद मुकेश राजपूत इतने भावुक हो गये कि उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। उन्होंने कहा कि बाबूजी के निधन से देश को बहुत बड़ी क्षति हुई है। जिसकी भरपाई निकट भविष्य में पूरी नहीं हो पायेगी। उन्होंने कहा कि बाबू जी मेरे गुरु थे।आज वह जो है सब बाबूजी की ही बदौलत है। बाबूजी का फर्रुखाबाद से बहुत करीबी रिश्ता रहा है।