चंदौली जिले में नेशनल हाईवे पर हुए सड़क हादसे में पुत्र और पुत्री की मौत हो गई, तो सदमे में पिता ने भी दम तोड़ दिया। जिस पर परिजन बिलख उठे।
24 घंटे के अंदर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद गांव का माहौल भी गमगीन हो गया। परिवार पर अचानक दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा के पास बुधवार सुबह ट्रक से कुचलकर बाइक सवार भाई-बहन की मौत हुई थी। मृतक आफताब (35) और उसकी बहन शमा बानो ( 40) कुछ काम से चंदौली जा रहे थे। पुत्र और पुत्री की मौत की सूचना पिता अब्दुल हामिद बर्दाश्त नहीं कर सके। बुधवार शाम तबीयत खराब होने लगी और बृहस्पतिवार सुबह मौत हो गई।
तिहाड़ में TV के सामने बैठा रहा हत्यारोपी सुशील कुमार, रवि की हार पर हुआ भावुक
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कसाब महाल निवासी आफताब और बहन शमा बानो बुधवार सुबह बाइक से चंदौली जा रहे थे। रास्ते में पचफेड़वा गांव के समीप नेशनल हाईवे पर बने ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों सड़क पर गिर पड़े।
इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों को कुचल डाला। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। आफताब की हाल ही में शादी हुई थी। उसकी पत्नी भी घटना के बाद से बेसुध है। इस घटना की चर्चा पूरे क्षेत्र में है।