बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन (Train) में पैर फिसलने से भाई बहन की मौत हो गयी।
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि मध्यप्रदेश के भोपाल निवासी शिवराम मालवीय (38) की बहन उमा (35) का विवाह बांदा जिले के अतर्रा कस्बे में हुआ था।
दो माह पूर्व उमा के पति का निधन हो गया था। जिसके बाद शिवराम अपनी बहन को भोपाल ले जाने के लिए अतर्रा आए थे। सोमवार रात भोपाल जाने के लिए बांदा नगर के प्लेटफार्म नंबर 2 में अंबेडकर नगर एक्सप्रेस ट्रेन में चढ रहे थे कि चलती ट्रेन में बोगी की सीढ़ी से पैर फिसल जाने से दोनों प्लेटफार्म के नीचे रेल पटरी पर गिर गए और ट्रेन की चपेट में आकर कट गए।
इस हादसे में शिव राम की मृत्यु मौके पर हो गई जबकि उमा के दोनों पैर कट जाने से गंभीर हालत में उपचार के लिए कानपुर रिफर किया गया मगर रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।