उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के जसवंतनगर इलाके में गुरुवार सुबह डेडिकेटेड फ्र्रेट कारिडोर पर आगरा से कानपुर की तरफ जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने से सिसहाट गांव के पास भाई-बहन मृत्यु हो गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.ब्रजेश कुमार सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे सिसहाट गांव निवासी सज्जन कुमार का 15 वर्षीय पुत्र नितेश अपनी बड़ी बहन 17 वर्षीया अंजू के साथ गांव के निकट अपने खेत में धान की फसल की कटाई करने जा रहा था।
लाइन पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।