Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बहन की हत्या में भाई गिरफ्तार

murder

murder

बाराबंकी। मोहम्मदपुर खाला थाना पुलिस ने शनिवार को एक हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारे ने अपनी बहन की हत्या (Murder)  कर शव को एक झोपड़ी में छिपाकर घरवालों को बहन के भागने की खबर दी थी।

एसपी अनुराग वत्स ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के गैसापुर निवासी मोहर्रम अली ने 26 जनवरी को स्थानीय थाने पर सूचना दिया कि उसकी 22 वर्षीय पुत्री को कोई बहला-फुसला कर भगा ले गया है।

पुलिस ने जब घटना को संज्ञान में लेकर खोजबीन की तो सुमली नदी के किनारे चप्पल व दुपटटा प्राप्त हुआ। दो फरवरी को गुमशुदा युवती का शव सुबली नदी से बरामद हुआ। पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

स्वॉट टीम व थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस ने मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर शनिवार को मोहर्रम अली के पुत्र इसरार को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त डंडा, साइकिल बरामद किया है।

पूछताछ में इसरार ने अपना जुर्म स्वीकार कर बताया कि उसकी बहन अक्सर रात को घर पर नहीं रहती थी। जिससे नाराज होकर 25 जनवरी की शाम को अपनी बहन को डांटते हुए डण्डे से मारने लगा तो सिर पर चोट लगने से उसकी मृत्यु हो गयी। इसरार ने बचने के लिए शव को झोपड़ी में छुपा दिया और घरवालों को अपनी बहन के गायब हो जाने के बारें में बताया।

26 जनवरी की ही रात्रि जब सभी सो गये तो इसरार ने बहन के शव को साइकिल से ले जाकर सुबली नदी में फेंक दिया और अपने बचने के लिए उसका दुपटटा एवं चप्पल को नदी के किनारे रख दिया। पुलिस ने खूनी भाई को पकड़कर घटना का खुलासा करते हुए इसरार को जेल भेज दिया।

Exit mobile version