Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

छात्रा से छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई को किया लहूलुहान, मुकदमा दर्ज

attack on the Forest Department team

attack on the Forest Department team

लखनऊ। आशियाना थाना इलाके स्थित भीम राव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मंगलवार सुबह भाई के साथ् कालेज आई छात्रा से यूनिवर्सिटी के छात्र छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर बीबीयू छात्रों ने छात्रा के भाई की लात-घूंसे से जमकर पिटाई कर दी। बीच-बचाव पर छात्रा की भी जमकर पिटाई करने की गयी। खून से लथपथ छात्रा का भाई काफी देर तक तड़पता रहा। पीड़ित छात्रा ने स्थानीय थाना आशियाना पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। स्थानीय पुलिस ने छात्रों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। दूसरी तरफ इस घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की इस घटना दबाने में लगा रहा। इससे पहले भी कुछ दिन पूर्व वहां इस तरह की घटना की घटना हुई थी।

हमारे आलमबाग क्षेत्र के संवाद सूत्र के मुताबिक सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के बिजनौर सीआरपीएफ कैम्प निवासी युवती बीबीयू विश्वविद्यालय में रूलर मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही है। मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे छात्रा अपने भाई के साथ विश्वविद्यालय गई थी। इसी दौरान कॉलेज के बाहर पहले से खड़े छात्रों ने छात्रा के साथ अभद्रता करते हुए अश्लील टिप्पणी करने लगे। छात्रा ने विरोध किया तो छात्र बदसलूकी करने लगे।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक लापता, तलाश में जुटी पुलिस

छात्रा के भाई ने विरोध किया तो छात्रों ने उसे मौके पर ही गिराकर जमकर मारने लगे, वह मौके पर ही खून से लथपथ हो गिर पड़ा। छात्रा ने बीचबचाव किया तो छात्रों ने छात्रा की भी पिटाई करने लगे। पीड़िता ने अपने भाई के साथ लोकबंधु अस्पताल पहुंच इलाज कराकर स्थानीय थाना आशियाना पहुंचकर आरोपी छात्र सोनू कुमार व रोहन सागर समेत कई अन्य के खिलाफ लिखित शिकायत की है। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर दो छात्रों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दूसरी तरफ स्थानीय लोगों का कहना है कि विश्वविद्यालय के आस पास आये दिन छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की जाती है। कालेज के सामने आये दिन शोहदे खड़े रहते हैं। स्थानीय पुलिस सब जानते हुए हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है। उधर इस घटना को बाद विश्वविद्यालय प्रशासन पूरे घटनाक्रम को छुपाने में लगा रहा। जबकि इस घटना के कुछ दिन पूर्व वहां पर छेड़छाड़ हुई थी।

स्कूल-कालेजों के सामने हो रही छेड़छाड़

उधर, राजधानी के अन्य स्कूल कालेजों के सामने छात्राओं से छेड़छाड़ हो रही है। स्कूल-कालेजों के सामने शोहदे खड़े होकर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं।

दूसरी तरफ आशियाना की घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर ने आरोपियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।

Exit mobile version