Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रेम-प्रसंग के शक में भाई ने बहन की गड़ासे से काटकर कर दी निर्मम हत्या

murder

murder

गोंडा। प्रेम-प्रसंग की आशंका में एक भाई ने अपनी बहन की गड़ासे गला काटकर हत्या (Murder) कर दी। घर के भीतर हुई हत्या की इस वारदात से गांव में हड़कंप मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हत्यारोपी भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के दामोदरपुरवा गांव में रहने वाले कलीम को अपनी बहन सजरुल निशा (16) का किसी युवक से प्रेम-प्रसंग होने का शक था। इसी शक के आधार पर सलीम ने बुधवार की रात सजरुलनिशा को फटकार लगाई थी। इसी बात को लेकर भाई-बहन के बीच विवाद हो गया।

बहन के सवाल जवाब से आक्रोशित कलीम ने घर में रखे धारदार गड़ासे से बहन की गर्दन पर वार कर दिया और गला काटकर उसकी नृशंस हत्या कर दी। वारदात देख परिवार में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे तो युवती की लाश देखकर सिहर उठे।

सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय, एसओ चितवन कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से वारदात की जानकारी ली। इस मामले में आरोपी कलीम की मां तस्लीमा ने बेटे के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सीओ ने गुरुवार को बताया कि युवती के शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है और इससे पूछताछ की जा रही है। ऐतिहात के तौर पर गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

Exit mobile version