चंद्रपुर। महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ प्रेमिका को छेड़ने से नाराज बड़े भाई ने टीवी पर क्राइम शो देखकर अपने छोटे भाई का पूरा हत्याकांड प्लान कर डाला। उसने प्लान के मुताबिक, अपने भाई की हत्या कर घर के पास ही दफना दिया। इसके लिए उसने जिस तरीके से पूरी हत्या की साजिश रची थी उसने पुलिस भी चौका गई है।
ये घटना चंद्रपुर के दुर्गापुर इलाके की है। जहां एक 21 साल के बड़े भाई अंकित रामटेके ने अपने 17 साल के सगे छोटे भाई अनिकेत रामटेके की गला घोटकर बड़े ही बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने घर के पास की जमीन में उसका शव दफना दिया वो भी महज इसलिए कि छोटे भाई अनिकेत ने बड़े भाई की प्रेमिका को छेड़ा था। खबर के मुताबिक ये घटना 12 दिन पहले की है लेकिन अब जाकर इस मामला का खुलासा हुआ है।
भारत को ओलंपिक की मेजबानी करते देखना चाहती हूं : नीता अंबानी
बताया जा है कि दुर्गापुर में रहने वाले रामटेके परिवार के पड़ोस में एक खंडहर बनी झोपड़ी से बदबू आने लगी और जमीन से बाहर इंसानी हाथ दिखाई देने लगा। जिसके बाद लोगों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तहसीलदार की मौजूदगी में संदिग्ध जगह को खुदवाया।
खुदाई में 12 दिन से लापता 17 साल के अनिकेत की लाश मिली। पुलिस ने छानबीन शुरू की तो उसका बड़ा भाई अंकित की भी गायब होने की जानकारी सामने आई। एक तरफ अनिकेत की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज थी तो वहीं दूसरी तरफ अनिकेत की लाश के मिलते ही बड़े भाई अंकित के गायब होने से पुलिस को बड़े भाई अंकित पर शक हुआ। अंकित और अनिकेत की मां को इस बारे में कुछ भी नहीं पता था क्योंकि बड़े भाई अंकित ने मां को बताया था कि अनिकेत काम की तलाश में गांव से बाहर गया है।
संतकबीरनगर में 20 नए कोरोना पॉजिटिव मिले , संक्रमितों की संख्या 463 पहुंची
पुलिस को बड़े भाई अंकित पर शक गहराता गया। जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर फरार हुए बड़े भाई को ढूंढ निकाला और सख्ती से पूछने पर बड़े भाई अंकित ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। अंकित ने बताया कि टीवी पर आने वाले क्राइम धारावाहिक देखकर उसने अपने प्रेमिका को छेड़ने वाले छोटे भाई को रास्ते से हटाने के लिए प्लान बनाया और इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस से उसने कबूला कि प्लान के मुताबिक उसने घर के बगल में खंडहर हुए झोपड़ी में छोटे भाई को बुलाया और खूब शराब पिलाई फिर मौके का फायदा उठाकर गाला घोंटकर हत्या कर दी।