फतेहपुर जिले में मंगलवार को जमीन व मकान के लालच में विगत 13 नवंबर को भाई द्वारा भाई की हत्या की घटना को पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
बतातें चलें कि असोथर थाना क्षेत्र के सातो धरमपुर गांव में छोटेलाल यादव (70) की हत्या सगे भाई गुलाब सिंह यादव ने विगत 13 नवंबर को उस समय कर दी है जब वह शाम को भोजन करके खेत में अपने ट्यूबवेल में सो रहे थे।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि जमीन व मकान के लालच में आरोपी गुलाब सिंह ने लाठी से प्रहार कर अपने बड़े भाई छोटेलाल यादव की जघन्य हत्या कर दी थी। थाना पुलिस व एसओजी टीम के संयुक्त प्रयास से आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। आरोपी को कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।