Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भाभी पर गलत निगाह रखने वाले ने की थी देवर हरिओम की हत्या

murder

murder

बीते 12 दिसम्बर को थाना भोजपुर क्षेत्रांतर्गत एक व्यक्ति के मिले शव की घटना का सफल अनावरण करते हुए थाना भोजपुर पुलिस ने हत्या करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त ऑल्टो कार की बरामद की।

विगत 12 दिसम्बर थाना भोजपुर क्षेत्रांतर्गत फोटोन अस्पताल के पास एक व्यक्ति का शव गले में दुपट्टे का फंदा लगा हुआ मिला। शव को देख व्यक्ति की हत्या होना प्रतीत हो रहा था। शव की शिनाख्त कर मृतक के परिजनों को घटनास्थल पर बुलाकर जानकारी की गई। जिस सम्बन्ध में 13 दिसंबर को मृतक के पिता वादी ताराचन्द पुत्र बाबूराम निवासी मौ. तण्डोली न्यू पैट्रोल पम्प थाना टांडा, रामपुर की लिखित तहरीर के आधार पर थाना भोजपुर पर मु.अ.सं.-473/21 धारा 302/201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के निर्देशन में उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी ठाकुरद्वारा के नेतृत्व में गठित थाना भोजपुर पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान फरीद पुत्र नूर अहमद निवासी मौहल्ला काजीपुर कस्बा व थाना टांडा, रामपुर और इकबाल उर्फ पसीना पुत्र इस्लाम निवासी कच्ची मस्जिद के पास मौ. नीम कस्बा व थाना टांडा, रामपुर का नाम प्रकाश में आया। घटना का सफल अनावरण करते हुए थाना भोजपुर पुलिस एवं सर्विलांस टीम द्वारा बुधवार को अभियुक्त फरीद पुत्र नूर अहमद निवासी मौहल्ला काजीपुर कस्बा व थाना टांडा, रामपुर को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मारुति अल्टो कार बरामद की गई।

पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त फरीद ने बताया कि वो हरिओम की भाभी पर बुरी नजर रखता था, जिसके बारे में हरिओम को पता चल गया था तथा हरिओम की उससे कहासुनी भी हुई थी। जिसके बाद उसने सोच लिया था कि वो हरिओम को रास्ते से हटा देगा। फिर उसने अपने साथी इकबाल के साथ मिलकर हरिओम को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 11 दिसंबर को शाम साढ़े 7 बजे वो इकबाल को लेकर मुरादाबाद स्पेयर पार्ट्स खरीदने के लिए गये थे। रात में खाना खाने के बाद इकबाल के साथ मिलकर हरिओम की गला घोंट कर हत्या कर दी। उसकी बॉडी को भी वहीं फेंक दिया। तभी उसका आधार कार्ड व पैन कार्ड वहां गिर गया।

पुलिस ने बताया है कि फरार अभियुक्त इकबाल उर्फ पसीना की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। घटना में प्रयुक्त कार मारुति अल्टो (एल एक्स यूपी 14 एन 4343) सिल्वर कलर मॉडल 2001 बरामद हुई हैं। घटना में शामिल अभियुक्त इकबाल उर्फ पसीना पुत्र इस्लाम निवासी कच्ची मस्जिद के पास मौ. नीम कस्बा व थाना टांडा,रामपुर अभी फरार है।

गिरफ्तार व अनावरण करने वाले पुलिस टीम

थानाध्यक्ष राजीव कुमार शर्मा थाना भोजपुर, सर्विलान्स प्रभारी उ.नि. आशीष कुमार मय टीम, उ.नि. ओमकार सिंह थाना भोजपुर, उ.नि. रितेश कुमार थाना भोजपुर, उ.नि. सत्वीर सिंह थाना भोजपुर, का. रविकांत थाना भोजपुर, का. प्रिन्स कुमार थाना भोजपुर आदि शामिल रहे।

Exit mobile version