Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खाना न बनाने पर भाई ने कर दी बहन की हत्या

murder

Murder

आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में सोमवार को एक युवक ने भोजन नहीं बनाने की बात पर हुए झगड़े में अपनी बड़ी बहन की हत्या (Murder) कर दी। पुलिस ने हत्यारोपित भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

मुबारकपुर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी अतिउल्लाह और उनकी पत्नी की करीब दस वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है। मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री है। बड़ा भाई अफरोज अपने परिवार के साथ मऊ में रहता है। जबकि मझली बहन हाजरा खातून (26) अपने विवाहित छोटे भाई नौशाद उर्फ मनकू के साथ रहती है।

सोमवार की दोपहर नौशाद मजदूरी करने के बाद घर पहुंचा और बड़ी बहन से भोजन मांगा। बड़ी बहन ने भोजन नहीं बनने की बात कही, जिस पर दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। मामला मारपीट पर पहुंच गया और नौशाद ने चाकू से बहन का गला रेत दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपित भागने की कोशिश में था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया।

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि छोटे भाई ने चाकू मारकर बड़ी बहन की हत्या की है। प्रारम्भिक जांच में भोजन न बनाने की वजह से यह घटना हुई है। अफरोज ने बहन की हत्या को लेकर अपने छोटे भाई के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर ही है।

Exit mobile version