Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रक्षाबंधन पर भाई की कलाई रह गई सूनी, सड़क हादसे में हुई बहन की मौत

Road Accident

Road Accident

फिरोजाबाद जनपद में अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत हुये सड़क हादसों में रविवार को दो महिलाओं की मौत हो गयी। जबकि तीन लोग घायल हो गये। घायलों को भर्ती कराने के साथ ही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है।

जनपद आगरा के थाना कागारोल क्षेत्र के गांव भोजपुर निवासी कमलेश यादव (60) पत्नी करण सिंह रविवार को रक्षाबंधन के पर्व पर अपने भाई को राखी बांधने के लिये फिरोजाबाद के थाना टूंडला के गांव गड़ी जाफर स्थित अपने मायके आ रही थी। बताया जाता है कि जैसे ही महिला गांव हजरतपुर के समीप बस से उत्तर कर सड़क पर खड़ी हुई। तभी अचानक एक अन्य बस ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।

दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गयी। इधर हादसे की सूचना पर मृतका के मायका पक्ष के लोग भी आ गये। हादसे को लेकर परिजनों में गुस्सा था। गुस्साये लोगों को पुलिस ने समझा-बुझा कर शांत कराया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी।

वहीं दूसरी ओर जनपद इटावा के थाना वेद पुरा क्षेत्र के गांव फूलपुर निवासी ससविंदर अपनी पत्नी आशा के साथ मोटर साईकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था। बताया जाता है कि तभी अचानक सिरसागंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत उसकी मोटरसाईकिल की भिड़न्त दूसरी मोटरसाईकिल से हो गयी।

हादसे में आशा देवी की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि उसका पति ससविंदर और दूसरी बाइक पर सवार मानसिंह पुत्र सीताराम और उनका पुत्र आशीर्वाद निवासी ईश्वरपुर इकदिल इटावा घायल हो गए। पुलिस घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर पहुंची।

Exit mobile version