Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बीआरएस नेता कविता को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी जमानत

BRS leader Kavita

BRS leader Kavita

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला मामले (Delhi Excise Policy Case) में गिरफ्तार बीआरएस नेता के कविता (BRS Leader Kavita) को सुप्रीम  कोर्ट (Supreme Court ) से झटका लगा है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया है। हालांकि, धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के कुछ प्रावधानों को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर नोटिस जारी किया।

साथ ही, कोर्ट ने के कविता को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति घोटाला (Delhi Excise Policy Scam) मामले में जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट जाने को कहा।

केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP का देशव्यापी प्रदर्शन आज

सुप्रीम कोर्ट ने बीआरएस नेता कविता की याचिका पर ईडी से छह सप्ताह में जवाब मांगा है, जिसमें उन्होंने पीएमएलए (PMLA) के प्रावधानों को चुनौती दी है।

AAP नेताओं को दिए 100 करोड़ रुपये

प्रवर्तन निदेशालय ने दावा किया है कि बीआरएस नेता के कविता ने दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति निर्माण और कार्यान्वयन में लाभ पाने के लिए अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया सहित आम आदमी पार्टी (AAP) के शीर्ष नेताओं के साथ साजिश रची थी। इसके लिए AAP नेताओं को 100 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया था।

Exit mobile version