Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ब्रश फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

Brush factory caught fire

Brush factory caught fire

कानपुर के थाना बर्रा क्षेत्र में एक ब्रश फैक्ट्री में सोमवार आधी रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिसके चलते आसपास रहने वाले सकते में आ गए। फैक्ट्री के अंदर सो रहे चौकीदार ने खुद को सुरक्षित करते हुए बाहर निकल हादसे की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस व दमकल की तीन गाड़ियाें ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। अग्निशमन विभाग मामले की जांच में जुट गया है।

कंपनी बाग चौराहे के पास अपार्टमेंट में रहने वाले सतेंद्र प्रकाश की दि रेव्रू ब्रश कंपनी के नाम से बर्रा-2 के रिहायशी इलाके में एक कारखाना है। रोज की तरह सोमवार की शाम को कारखाना बंद करने के बाद मजदूर अपने घर चले गए। लक्ष्मीपुरवा निवासी चौकीदार संतराम ने बताया कि वह फैक्ट्री के अंदर बने कमरे में जाकर लेट गया था। इसी दौरान देर रात अचानक उसे बिजली के मीटर के पास से तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर वह कमरे से बाहर आया तो उसने देखा कि कारखाने के अंदर आग लग गई है और देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे कारखाने को घेर लिया।

झामुमो के संस्थापक सदस्य और झारखंड के पूर्व मंत्री साइमन मरांडी का निधन

उसने बड़ी जद्दोजहद के बाद फैक्ट्री के पीछे वाले गेट से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई और आग की जानकारी पुलिस को देते हुए कारखाने के मालिक को दी, लेकिन अंदर रखा हुआ सारा माल जलकर खाक हो गया है।

चौकीदार की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना बर्रा की जनता नगर चौकी पुलिस और फजलगंज फायर स्टेशन से तीन दमकल की गाड़ियों के साथ फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी कैलाश चन्द्र मौके पर पहुंचे।करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

देश में कोरोना के 1.62 लाख नए मामले, 1.36 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित

अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री में लगी आग को बुझा दिया गया है। प्रथम दृष्टया जो जानकारी मिली है उसके अनुसार शार्ट सर्किट के चलते आग लगी है। किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। फैक्ट्री के अंदर रखा हुआ सामान जरूर जल गया है, क्योंकि फैक्ट्री मालिक मौके पर नहीं पहुंच पाए थे। इसलिए कितने रुपए का सामान था, इसका आकलन अभी नहीं किया जा सका है।

लेकिन रिहायशी इलाके में फैक्ट्री का संचालन हो रहा था और फैक्ट्री के अंदर आग बुझाने की कोई भी इंतजाम नहीं थे, जिसके चलते फैक्ट्री मालिक को नोटिस दिया जाएगा और कार्रवाई भी की जाएगी।

Exit mobile version