Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ईट से कुचल कर निर्मम हत्या

Murder

Murder

औरैया। जिले की कोतवाली बिधूना क्षेत्र के एक गांव में सोते समय एक व्यक्ति की हत्या (Murder) कर दी गयी है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि जिले के थाना कुदरकोट क्षेत्र के गांव मुर्रा निवासी संतोष यादव (55) का गांव में ही परिवार के साथ करीब 20 वर्ष से जमीनी विवाद चल रहा था। जिसमें झगड़ा आदि भी हुआ था। जिसके चलते वह अपना गांव छोड़कर कोतवाली बिधूना क्षेत्र की ग्राम पंचायत रठगांव के मजरा भारत अड्डा में अपनी मौसी कमला देवी के गांव भारत अड्डा में रहने लगा था।

उन्होने बताया कि मृतक भारत के अड्डा में ग्राम समाज की भूमि पर एक खोखा में परचून आदि का सामान रखकर बेंचने के साथ बकरी पालकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। संतोष रात्रि में खोखा के पास चारपाई में मच्छरदानी लगाकर सोया हुआ था।

आज सुबह 6:30 बजे कोई व्यक्ति कुछ सामान लेने आया तो उसने संतोष का चेहरा ईंट से कुचला हुआ मृत अवस्था में चारपाई पर पड़ा देखा, जिसकी जानकारी उसने गांव के प्रधान व परिजनों को दी। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी है और परिजनों से बातचीत की व घटना स्थल से साक्ष्य जुटाये। साथ ही मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस अधीक्षक चारू निगम भी मौके पर पहुंच गयीं हैं।

Exit mobile version