लुधियाना। पंजाब के लुधियाना में अपराधियों के बीच पुलिस का खौफ कम होता नजर आ रहा है। यहां नूरपुर बेट में अज्ञात हमलावरों ने एक रिटायर्ड एएसआई और उसकी पत्नी, बेटे सहित तीन लोगों की उन्हीं के घर में घुसकर हत्या (Murder) कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। साथ ही अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। घटना रविवार देर रात की है। वहीं, इलाके में हुए इस ट्रिपल मर्डर (Triple Murder) की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही उनकी टीम वहां पहुंची। घर में खून ही खून बिखरा पड़ा था। घर में तीन लोगों के शव मिले। जिनकी पहचान पंजाब पुलिस के रिटायर्ड एएसआई कुलदीप सिंह, उनकी पत्नी परमजीत कौर और बेटे गुरविंदर सिंह के रूप में हुई। घर से रिटायर्ड एएसआई की रिवॉल्वर गायब है।
एएसआई कुलदीप सिंह 2019 में ही नौकरी से रिटायर हुए थे। फिलहाल तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
कार व ट्रक की आमने-सामने में टक्कर, एक ही परिवार की चार महिला समेत पांच की मौत
पुलिस अधिकारी ने कहा कि तिहरे हत्याकांड (Murder) की हर एंगल से जांच की जा रही है। पुलिस को शक है कि आरोपी शायद परिवार की जान पहचान के हैं। इस मामले को पुलिस घर में फ्रेंडली एंट्री से भी जोड़ रही है। इसी के साथ घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों का भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि अगर आस-पास कोई सीसीटीवी कैमरा लगा होगा तो शायद आरोपियों का पता लग सकता है।