Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या, घर को किया आग के हवाले

प्रयागराज। जिले में बीती रात एक ही परिवार के पांच सदस्यों की घर के अंदर धारदार हथियार से हत्या (Murder) कर दी गई। हत्या के बाद आरोपियों ने घर में आग (Fire) लगा दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। शनिवार सुबह घटना की जानकारी होने पर पुलिस विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस हत्या की वजह जानने में जुट गई है।

थरवई थाना क्षेत्र स्थित खेवराजपुर में रहने वाले 55 वर्षीय राजकुमार यादव और उनकी पत्नी कुसुम देवी (55), बेटी मनीषा (22), बहू सरिता (28) उसकी पुत्री साक्षी (02) के शव घर के अंदर खून से लथपथ हालत में मिले। सूचना पाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक गंगापार अभिषेक कुमार अग्रवाल, फूलपुर क्षेत्राधिकारी, थरवई थाना अध्यक्ष और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचकर तफ्तीश में जुट गये।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एडीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश ने बताया कि शुरुआती जांच में लूट का मामला लग रहा है और बदमाश लूट की नीयत से आए और उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस का कहना है कि पकड़े जाने की आशंका से उन्होंने सबूतों को नष्ट करने के लिए घर में आग लगा दी।

किशोर की हत्या कर पार्क में फेंका शव

एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के मामले में पुलिस अब जांच में जुट गई है। घटना का जानकारी मिलने के बाद पुलिस की फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा और इस घटना का खुलासा किया जाएगा।

कुछ दिन पहले ही हुआ था सामूहिक हत्याकांड

प्रयागराज में पिछले दिनों ही एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी। मृतकों में पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे शामिल थे। पुलिस ने बताया कि 42 वर्षीय मृतक राहुल तिवारी अपनी 38 वर्षीय पत्नी प्रीति और तीन बेटियों माही, पीहू और पोहू के साथ खगलपुर में किराए के मकान में रहते थे और वह मूल रूप से यह परिवार कौशांबी का रहने वाले थे।

 

Exit mobile version