मध्य प्रदेश के धार जिले में गुरुवार की शाम को हनुमान जी मंदिर के पास तुवर वाला खेत सादलपुर-धार रोड पर ग्राम एकलारा में उस समय सनसनी फैल गई जब एक बुजुर्ग महिला की सिर एवं दोनों पैर कटी हुई लाश ग्रामीणों को मिली।
घटना की सूचना के बाद तत्काल सादलपुर पुलिस मौके पर पहुंची । इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच चुके थे।
जानकारी के अनुसार एकलारा की रतनबाई तोलाराम राजपूत उम्र 71 साल खेत में काम करने गई थी। शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजन उसे खेत में देखने हेतु पहुंचे। वहां मृतिका की लाश वहां पड़ी थी जिसके सिर पर हथियारों से चोट की गई थी।
वृद्धा के दोनों पैर काटकर बदमाश पैर में पहने चाँदी के कड़े व कान से सोने के टॉप्स लूट कर ले गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए धार से क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंची और देर रात तक पड़ताल की।
मां-बेटी की गला काटकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप
मृतिका का शव धार जिला भोज चिकित्सालय पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया, जहां शुक्रवार को डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। सादलपुर पुलिस ने अज्ञात बदमाश के विरुद्ध देर रात्रि में धारा 302 394 भादवि में प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार शीघ्र ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।