Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अमेरिका में भारतीय की निर्मम हत्या, पत्नी और बेटे के सामने कुल्हाड़ी से काटा सिर

Brutal murder of an Indian in America

Brutal murder of an Indian in America

अमेरिका में एक भारतीय की कुल्हाड़ी से सिर काट कर हत्या (Murder) कर दी। बताया जा रहा है कि शख्स और आरोपी दोनों के बीच वॉशिंग मशीन को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया।

कर्मचारी की पहचान योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज (37) के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मारे गए व्यक्ति की पहचान कर्नाटक निवासी चंद्र नागमल्लैया (50) के रूप में हुई है। नागमल्लैया आरोपी का मैनेजर था।

जानकारी के मुताबिक होटल का वाशिंग मशीन कई दिनों से खराब था। इस पर उन्होने अपने सहकर्मी अमेरिका निवासी योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज को बनाने के लिए कहा था। कई बार कहने के बाद भी जब वाशिंग मशीन को ठीक नहीं करवाया गया। इस पर उन्होने होटल के अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही थी। इस पर आरोपी योर्डानिस कोबोस ने धारदार हथियार लेकर चंद्र मौली पर हमला कर दिया। इस दौरान पीड़ित की पत्नी और बेटा बीच- बचाव करने आए तो आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया। इस दौरान आरोपी ने पत्नी और बेटे के सामने ही चंद्र मौली का सिर काट दिया, जिसके बाद उसने कटे हुए सिर पर लात मारकर उसे शरीर से दूर कर दिया।

अमेरिका में सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कर्मचारी नागमल्लैया का कटा हुआ सिर उठाकर कूड़ेदान की ओर ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। जब कर्मचारी खून से लथपथ कुल्हाड़ी लेकर कूड़ेदान क्षेत्र से बाहर निकल रहा था, उसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

होटल की अन्य कर्मचारियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है और सीसीटीवी कैमरे का वीडियो भी ले लिया है।

Exit mobile version