Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भाजपा नेता की चाकू से गोदकर हत्या, मचा कोहराम

Murder

Murder

अमेठी। जिले के तिलोई थाने के कोची गांव निवासी भाजपा नेता रवींद्र सिंह की चाकू से गोदकर हत्या (Murder)  कर दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

कोची गांव निवासी रवींद्र सिंह (38) भाजपा नेता बुधवार की सुबह करीब नौ बजे घर से निकले। शाम तक जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन कहीं पता नहीं चला।

परिजन उनके फोन पर काल करते रहे लेकिन फोन भी रिसीव नहीं हुआ। प्रकरण की जानकारी सुबह परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

Israel-Palestine Conflict: हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,100 हुई

इसके बाद भाजपा नेता का शव गांव में ही एक व्यक्ति के टीनशेड के कमरे से बरामद किया गया। उस पर चाकुओं से वार किया गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर एसपी डॉ. इलामारनजी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद हैं। एसपी ने बताया कि जांच की जा रही है।

Exit mobile version