Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भाजपा नेता के सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या

7 Punjabis killed in Balochistan, Pakistan

7 Punjabis killed in Balochistan, Pakistan

रायपुर। चिल्फी थाना क्षेत्र के ग्राम गोल्हापारा में रोड किनारे सोमवार को भाजपा नेता शत्रुघ्न साहू की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।कोटवार ने मामले को सूचना दी। जिस तरह से मृतक के सिर पर धारदार हथियार से वार के गहरे जख्म हैं, उससे चिल्फी पुलिस ने हत्या (Murder) की आशंका बताई है। पुलिस को शक है कि इस वारदात को दूसरी जगह से अंजाम देकर लाश को यहां लाकर फेंका गया है।

पुलिस एसडीओपी , माधुरी धिरही ने बताया कि मृतक शत्रुघ्न साहू आदतन अपराधी है।उनके खिलाफ चिल्फी पुलिस चौकी में कई मामले दर्ज हैं। मृतक का काफी लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। कुछ समय पहले ही इसके छोटे भाई ने आगजनी की वारदात को अंजाम देने पर इसके खिलाफ चिल्फी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

मृतक भाजपा गोड़खाम्ही मंडल के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के महामंत्री पद पर पदस्थ था। एसडीओपी माधुरी धिरही ने बताया कि रविवार रात में घर में विवाद हुआ है। इसके बाद देर रात बीजेपी नेता की हत्या (Murder)  हुई है।

Exit mobile version