फतेहपुर। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के थरियांव क्षेत्र में एक किसान को उसके ही टयूबवेल में सोते समय धारदार हथियार से हत्या (Murder) कर दी गयी। वृद्व किसान एफसीआई का रिटायर कर्मचारी था। हत्यारे मोबाइल, चैन और अंगुठी भी ले गये।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि ग्राम कलकापुर निवासी छत्रपाल (65) बीती रात अपने टयूबेल में सो रहे थे कि अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी।
हत्या (Murder) के बाद हत्यारे अंगुठी, चैन और मोबाइल साथ ले गये। मृतक एफसीआई का रिटायर कर्मी है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।