बहराइच। जिले के देहात कोतवाली इलाके के बहादुर पुरवा गांव के बाहर सो रहे वृद्ध दम्पति की कातिलों ने नृशंस हत्या (Murder) कर दी। मंगलवार सुबह क्षत- विक्षत लाशों को देखकर लोगों के दिल दहल उठे है। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी केशव कुमार चौधरी फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने देहात कोतवाल को दोहरे हत्याकांड के खुलासे के कड़े निर्देश दिए हैं।
देहात कोतवाली के बहादुरपुरवा गांव निवासी 62 वर्षीय गनी खां पुत्र गोबरे का गांव के बाहर मुर्गी फार्म है। बगल में आटा चक्की भी लगी है। रोजाना रात में गनी खां भोजन के बाद अपनी पत्नी 60 वर्षीय चुनमुनिया के साथ मुर्गी फार्म पर सोने चले जाते थे।
सोमवार रात में एक बजे उनका बेटा अशरफ चक्की बंद कर घर आ गया। मंगलवार सुबह वह चक्की पहुंचा, तो उसकी चीख निकल गई । उसके मां बाप की क्षत- विक्षत खून से नहाई लाशें चारपाई पर पड़ी थी। जैसे ही यह जानकारी परिजनों को मिली, तो घर में कोहराम मच गया।
दीपिका पादुकोण की अचानक बिगड़ी तबीयत, जाना पड़ा हॉस्पिटल
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी विनय कुमार द्विवेदी, देहात कोतवाल सत्येन्द्र कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हत्या लूटपाट की वजह से हुई या किसी अन्य कारण से, इसका पता अभी नहीं चल सका है।
एसएसपी केशव कुमार चौधरी, एएसपी सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने भी फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंच कर घटना की तहकीकात कर ब्यौरा लिया। पुलिस ने दोनों लाशें पोस्टमार्टम को भेज दिया है।