फर्रुखाबाद। कमालगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को रेल पटरी के निकट झाड़ी में कई टुकड़ों में एक वृद्ध का शव मिला है। उसकी दो भैंसे गायब हैं। इस मामले में पुलिस ने एक कसाई को हिरासत में लिया है।
थाना क्षेत्र के ग्राम भोला नगला निवासी 55 वर्षीय रामपाल यादव रोज की तरह अपनी दो भैंसे व दो पड़वे चराने के लिए शुक्रवार को बाग की ओर गए था। देर शाम को न तो रामपाल घर लौटे और न ही उनके मवेशी। इस पर परिजनों ने देर रात रामपाल की तलाश शुरू की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
शनिवार को उनका शव ग्राम हुसैनगंज एवं शेखपुर गुमटी के बीच रेलवे लाइन के किनारे झाड़ी में पड़ा मिला। नित्यक्रिया को गए ग्रामीणों ने कई टुकड़ों में वृद्ध की लाश मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच के दौरान वृद्ध की पहचान लापता रामपाल के रूप में करते हुए घटना की जानकारी परिवार को दी गई। मृतक के हाथ व पैर रस्सी से बंधे थे तथा शरीर के कई टुकड़े लोथड़े में बदल गए थे।
सीओ रवींद्रनाथ राय ने फोरेंसिक टीम के घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य एकत्र किए। वहीं छानबीन में पता चला कि मृतक की दो भैंस गायब हैं, जिनकी लाखों रुपये कीमत थी।
पुलिस ने काफी दूरी तक रेलवे ट्रैक का बारीकी से निरीक्षण किया। पड़ताल में सामने आया कि मृतक रामपाल ट्रेन से नहीं कटा है बल्कि उसकी कहीं और हत्या कर शव यहां फेंका गया ताकि ट्रेन की चपेट में आने से मौत होना प्रतीत हो। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में एक कसाई को पुलिस ने शक के आधार पर उठाते हुए पूछताछ कर रही है।