कानपुर। गोविंद नगर थाना क्षेत्र में एक अपार्टमेंट में सिक्योरिटी गार्ड की ईंट से कुचल कर हत्या (Murder) कर दी गई। दूसरे गार्ड के ड्यूटी पर पहुंचने के बाद घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य एकत्र किए और हत्यारे की तलाश शुरू कर दी।
मूलरूप से हरदोई के रहने वाले चंद्र प्रकाश शर्मा शहर के संजय गांधी नगर नौबस्ता में रहते थे। वह सिक्योरिटी एजेंसी में गार्ड की नौकरी करते थे। वह एक दिसम्बर को गोविंद नगर डी ब्लॉक स्थित श्याम कुटी अपार्टमेंट में नौकरी करने आए थे। इन दिनों उनकी रात्रि ड्यूटी चल रही थी। बुधवार रात अपार्टमेंट में ड्यूटी के दौरान चंद्रप्रकाश की अज्ञात व्यक्ति ने सिर पर ईंट से कई वार कर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना पर गोविंद नगर थाने की फोर्स डीसीपी साउथ, एडीसीपी, एसीपी बाबूपुरवा व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।
डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार ने बताया कि मृतक चंद्रप्रकाश के सिर पर किसी ईंट या अन्य भारी वस्तु से वार किया गया है जिसके चलते उनकी मृत्यु हो गई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं, जल्दी हत्या का खुलासा किया जाएगा। पूछताछ में पता चला है कि अपार्टमेंट का निर्माण कुछ दिनों पहले ही पूरा हुआ है। यहां पर अभी कोई नहीं रहता है। घटना को लेकर शुरूआती जांच में सामने आया है कि एक युवक सिक्योरिटी गार्ड से मिलने आता था। कल भी आया था और दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। युवक की तलाश की जा रही है।