Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मंदिर के पुजारी की सोते समय नुकीले औजार से नृशंस हत्या

Murder

Murder

बांदा।जनपद बांदा में राम जानकी मंदिर के बगल में बने कमरे में सो रहे पुजारी की धारदार नुकीले औजार से गोदकर बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी गई है। गुरुवार को सवेरे परिवार के लोग जब कमरे में पहुंचे तो खून से लथपथ लाश मिली। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। घटना देहात कोतवाली अंतर्गत ग्राम महोखर की है।

इसी गांव में स्थित श्री राम जानकी मंदिर में गांव के ही निवासी शत्रुघ्न तिवारी (60) कई वर्षों से राम जानकी मंदिर में पूजा पाठ करते आ रहे हैं और इसी मंदिर से सटे नए मकान में रहते हैं। जबकि उनके परिवार के लोग पुराने घर में रहते हैं। आज सवेरे जब घर के लोग उनके कमरे में गए तो उनकी लाश खून से लथपथ पड़ी थी। अज्ञात व्यक्तियों ने किसी नुकीले औजार से उनकी निर्मम हत्या कर दी है। यह जानकारी मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन डॉग स्क्वायड व फील्ड यूनिट के साथ पहुंचे और पूरे घटनास्थल का जायजा लिया। गांव के लोगों ने दबी जुबान से बताया कि पिछले काफी दिनों से जमीन को लेकर पिता-पुत्र के बीच विवाद चल रहा है। संभव है कि पुत्र ने ही इस घटना को अंजाम दिया हो।

इस बारे में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि मौके पर जांच-पड़ताल से प्रथम दृष्टया पाया गया है कि मृतक की हत्या (Murder) की गई है। पिता-पुत्र के बीच झगड़े की बात भी सामने आ रही है। पुलिस हर बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। बहुत जल्दी इस मामले का खुलासा किया जाएगा।

Exit mobile version