धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर में बीती रात बदमाशों ने मंदिर के पुजारी की बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी और लाश को कई टुकड़ों में बांटकर बोरे में डालकर फेंक दिया।
घटना कंचनपुर थाना इलाके के टोंटरी गांव की है जहां बीती देर रात माता मंदिर के पुजारी की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियारों से काटकर हत्या कर दी। हत्यारों ने पुजारी के दोनों पैर, दोनों हाथ, शरीर और धड़ को काट कर अलग कर दिया। बदमाशों ने लाश को पार्वती नदी (बामनी) के किनारे दो अलग-अलग प्लास्टिक के बोरों में बंद कर फेंक दिया।
बुधवार सुबह जैसे ही ग्रामीणों ने दो प्लास्टिक बोरों में बंद खून से लथपथ अवस्था में लाश देखी तो इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना कंचनपुर थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर प्लास्टिक के बोरे में बंधे शव के टुकड़े को कब्जे में ले लिया और जांच में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक 60 साल के बहाबुद्दीन खान बीते दस साल से टोटरी गांव के पास पार्वती नदी किनारे चामण माता मंदिर में रहते थे और पूजा-अर्चना करते थे।
पुजारी ने किया था धर्म परिवर्तन
मृतक पुजारी महामुद्दीन खान ने 10 साल पहले मुस्लिम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म को अपना लिया था। वो टोटरी गांव के नजदीक पार्वती नदी (बामनी) के बीहड़ों में चामण माता के मंदिर में पूजा अर्चना करते थे और वहीं रहते थे। अभी तक की छानबीन में पुरानी रंजिश या कोई अन्य मामला सामने निकल कर नहीं आया है।
कल है साल का सबसे छोटा दिन, सिर्फ 10 घंटे 41 मिनट रहेगी रोशनी
पुलिस के मुताबिक बीती रात टोंटरी गांव के माता मंदिर में पुजारी बहाबुद्दीन की धारदार हथियारों से काटकर हत्या (Murder) की गई है। जांच में सामने आया है कि चामण माता मंदिर के पास में एक और मंदिर था जिसमें तीन अन्य साधु रहते थे। वारदात के बाद तीनों साधु मंदिर से फरार हैं। पुलिस टीम गठित कर साधुओं के संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही है।