Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डबल मर्डर से इलाके में सनसनी, दो भाइयों की चाकू से गोदकर हत्या

Murder

Murder

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बढ़ईपुर गांव में बुधवार की देर रात चाकू से गोदकर दो मौसेरे भाइयों की हत्या (Murder) कर दी गई। मृतकों में एक प्रधान पुत्र है। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुरुवार की सुबह घटना स्थल पर पहुंचे एसपी ने घंटों छानबीन करने के साथ ही परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की। वहीं, परिजनों ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ शक जाहिर करते हुए तहरीर दी है, जो फरार चल रहा है।

बढ़ईपुर गांव के ग्राम प्रधान रामलाल बिंद के पुत्र विकास उर्फ इंद्रजीत बिंद (17) मौसेरे भाई नोनहरा थाना के बौरी गांव निवासी सुनील बिंद (18) और मित्र सुदामा बिंद के साथ गांव के बाहर शौच करने गया था। वहां पहले से घात लगाए हत्यारों ने विकास और सुनील बिंद के पेट में चाकू घोंप दिया। यह देख साथ गया मित्र सुदामा बिंद किसी तरह से वहां से भागकर गांव पहुंचा और शोर मचाने लगा।

जब- तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते हत्यारे वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। इधर गंभीर रूप से घायल दोनों मौसेरे भाइयों को उपचार के लिए सीएचसी मुहम्मदाबाद लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर सुरक्षित रखने के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया।

OMG: सुहागरात से पहले दूल्हा बना पिता, दुल्हन ने दिया बच्ची को जन्म

घटना के दूसरे दिन घटना स्थल पर पहुंचे एसपी ओमवीर सिंह ने छानबीन करने के बाद परिजनों एवं ग्रामीणों से पूछताछ किया। साथ ही मातहतों को जल्द से जल्द हत्याकांड का पर्दाफाश करने का निर्देश दिया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि बढ़ईपुर गांव में चाकू गोदकर दो मौसेरे भाईयों की हत्या हुई है।

छानबीन करने के साथ पूछताछ की जा रही है। गांव के ही एक युवक के खिलाफ परिजनों ने तहरीर दी है। युवक फरार चल रहा है। जल्द ही पुलिस युवक को दबोचकर दोहरे हत्याकांड (Double Murder) का पर्दाफाश करेगी।

Exit mobile version