प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र में मंगलवार को पारिवारिक विवाद में भतीजे ने पीट-पीट कर चाचा की हत्या (Murder) कर दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मेजा थाना क्षेत्र के लोटाढ़ गांव निवासी चाचा इसरार (45) और भतीजा अफताब उर्फ गुंडा के बीच काफी समय कुछ पारिवारिक विवाद चल रहा था।
आज सुबह किसी बात पर फिर से विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया। आफताब ने पास में पड़ी एक मोटी लकड़ी से चाचा के सिर पर प्रहार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि परिजन इसरार को अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रिपार्ट दर्ज एक महिला नाजनीन समेत इमत्याज, आफताब, इजराइल को गिरफ्तार कर लिया है।