फिरोजाबाद। जिले के जसराना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या (Murder) कर दी और बेटे की मदद से उसके शव को जला दिया। मृतका की बेटी ने पिता और भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि क्षेत्र के गांव स्योडा निवासी सुरेंद्र सिंह ने सोमवार को अपनी पत्नी सुनीता (45) की हत्या करने के वाद शव को देर शाम जला दिया। वारदात की सूचना मृतक की शादीशुदा पुत्री ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस जब तक गांव पहुंची तब तक शव को जला दिया गया था। पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। मौके से आरोपी सुरेंद्र सिंह और उसका बेटा मुचकैनद्र सिंह फरार हो गए।
पुलिस ने मृतक की पुत्री भारती की तहरीर पर मंगलवार को हत्या (Murder) का मुकदमा दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार सुरेन्द्र अपनी छोटीे बेटी को बेचना चाहता था जिसका सुनीता विरोध करती थी और उसने अपनी बच्ची को उसकी बड़ी बहन के घर भेज दिया था। सुरेंद्र ने गांव में रह रहे छोटे बेटे देवेंद्र को भी खेत पर भेज दिया गया था। जब वह खेत से बापस आया तो मां मृत अवस्था में मिली जिसके शव को पिता पुत्र ने मिल कर जला दिया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।