देवरिया। सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद एक युवक की पीट-पीटकर हत्या (Murder) कर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र में सरबौली के रहने वाले दिलीप प्रसाद (35) को किसी बात को लेकर पाटीदारों ने बेरहमी से पीटकर भाग गए। घायल अवस्था में उसे परिवार के लोगों ने इलाज के लिए नजदीक अस्पताल फिर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।