Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

युवक की सिर काटकर निर्मम हत्या, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस

brutal murder

brutal murder

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के नरैनी क्षेत्र में अज्ञात हमलावरो ने एक युवक की सिर काट कर निर्मम हत्या कर दी , जिसका सिर नहर पटरी के किनारे झाड़ियों और धड़ कुएं में फेंक दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि रविवार को करतल कस्बे के निकट बिल्हरका गांव के मोड़ के पास अतर्रा थाने के तेरा गांव निवासी बबलू मिश्रा (35) का कटा सिर नहर की झाड़ियों में मिला जबकि धड़ खेत में एक कुएं से बरामद की गई।

अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, लखनऊ समेत कई जिलों में अलर्ट जारी

उन्होंने बताया कि बबलू के माता-पिता नहीं है। वह बिल्हरका गांव में अपने मामा संतोष कुमार के यहां रहता था। शनिवार रात खाना खाकर वह अपने कमरे में सोने चला गया था। रविवार को बबलू कमरे में नहीं मिला। उसके कमरे का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। जिससे चिंतित परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। बाद में शव मिलने की सूचना मिली।

श्री सिंह ने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है।

Exit mobile version