हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्रके परिषदीय वि्द्यालय के शिक्षक द्वारा नशे में विद्यालय जाकर अभिभावकों से अभद्रता करने के आरोप में बेसिक शिक्षा अधिकारी(बीएसए) ने शनिवार को निलंबित (Suspended) कर दिया । वही क्षेत्र के दूसरे नशेबाज हेडमास्टर को खंडशिक्षा अधिकारी ने ने निलंबति करने की संस्तुति कर उसका चार्ज सहायक अध्यापक को दे दिया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने आज बताया कि क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गलिहामऊ में नियुक्त धीरेंद्र कुमार शुक्रवार को नशे में धुत होकर विद्यालय में जाकर बैठ गया और बच्चों से अभद्रता करने लगा तभी बच्चों ने अभिभावकों को मामले की जानकारी दी।
अभिभावकों ने नशेबाज शिक्षक की वीडियो बनाकर वायरल कर दी, मामले की बीएसए ने जांच करायी जिसमे मामला सही पाया । इसके बाद शिक्षक को शनिवार को निंलबित कर जांच खंड शिक्षा अधिकारी सरीला को दे दी है।
खंड शिक्षा अधिकारी मौदहा रामगोपाल ने आज बताया कि प्राथमिक विद्यालय सिजवाही का हेडमास्टर अमरेंद्र सिंह कभी कभार आता है, एक सप्ताह से एमड़ीएम नही बन रहा है यही नही शिक्षक जब भी आता है नशे में रहता है ।
कई मर्तवा वेतन रोका जा चुकाहै, कार्यवाही करने के बाद कोई सुधार नही हो पा रहा है इसलिये इसका बेतन रोकने की संस्तुति कर बीएसए को पत्र लिख दिया गया है। हेडमास्टर का चार्ज हटाकर सहायक अध्यापक अमित कुमार को दे दिया गया है। इधर परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की शिकायते रोजाना आ रही है, जिसे उच्चाधिकारियों ने गंभीरता से लिया है।