Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

BSEB आज जारी करेगा 10वीं कक्षा का एड्मिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड आज दसवीं कक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट – biharboardonline.com – पर जारी किया जाएगा।

यह फैसला बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा ली गई एक मीटिंग में लिया गया। इस एडमिट कार्ड के जरिए विद्यार्थी इंटरनल असेसमेंट या प्रायोगिक परीक्षा और वार्षिक परीक्षा दोनों में शामिल हो सकेंगे। बिहार बोर्ड मैट्रिक के इंटरनल परीक्षा का आयोजन 20 जनवरी से 22 जनवरी तक वार्षिक मुख्य परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी तक किया जाएगा।

बिहार बोर्ड ने कहा है कि माध्यमिक स्तर के शिक्षण संस्थानों के प्रधान biharboardonline.com पर जाकर अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से रविवार से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अपने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ उपलब्ध कराएंगे, ताकि विद्यार्थी इंटरनल एसेसमेंट/ प्रैक्टिकल परीक्षा एवं सैद्धांतिक परीक्षा में सम्मिलित हो सकें और उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी, यहां देखें मेडिकल की डेट्स

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की समस्या होने पर बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर- 0612-2232074, 2232257 पर संपर्क किया जा सकता है।

दसवीं कक्षा की डेटशीट

17 फरवरी- साइंस

18 फरवरी- गणित

19 फरवरी- सोशल साइंस

20 फरवरी- अंग्रेजी

22 फरवरी- मातृ भाषा

23 फरवरी- दूसरी भाषा

24 फरवरी- इलेक्टिव सब्जेक्ट

परीक्षा के दौरान छात्रों को 15 मिनट का कूल-ऑफ टाइम भी दिया जाएगा जिसके दौरान वे प्रश्नों को पढ़कर उसी के अनुसार उत्तरों की योजना बना सकेंगे।

Exit mobile version