पंजाब के फिरोजपुर में बीएसएफ ने शुक्रवार रात एक पाक ड्रोन को गिरा कर कब्जे में लिया है लेकिन पकड़े ड्रोन से सीमा सुरक्षा बल को कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। आसपास इलाके में सर्च अभियान शुरू किया है।
बटालियन 103, ने ड्रोन अमरकोट के इलाके से पकड़ा है। ये सीमा सुरक्षा बल की बीओपी वां तारा सिंह के पास की घटना है। यह ड्रोन चीन निर्मित है और इसने पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया है।
वहीं पंजाब में ड्रोन पकड़े जाने पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर तंज कसा। उन्होंने कहा कि पूरे दिन भांगड़ा करने के बजाय सीएम पंजाब को अपने गृह मंत्री को सक्रिय होने और इनकार मोड से बाहर आने की सलाह देनी चाहिए।
2000 किमी मारक क्षमता वाली अग्नि प्राइम मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण
उन्होंने चन्नी से कहा कि यदि आपके पार्टी अध्यक्ष आपकी बात सुनें तो उनसे भी कहें कि अपने बड़े भाई इमरान खान से हमारे राज्य पंजाब को परेशान करने की कोशिश बंद करने के लिए कहें।









