बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन की भर्ती तीन स्टेज की परीक्षा के माध्यम से होगी। पहले फेज में फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) होगा, दूसरे फेज में लिखित परीक्षा होगी जबकि तीसरे फेज में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, ट्रेड टेस्ट और मेडिकल एग्जाम (DME/RME) होगा।
BSF ने पहले फेज की एग्जाम डेट का जरूरी नोटिस जारी किया है। जिन उम्मीदवारों ने बीएसएफ कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन की भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जरूरी नोटिस चेक कर सकते हैं।
BSF द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन का पहला फेज (PST/PET) संभावित रूप से मई 2023 के तीसरे सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। पीएसटी व पीईटी का एडमिट कार्ड मई के दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
इस दिन मनाया जाएगा पहला बड़ा मंगल, जाम से बचने के लिए ये है इंतजाम
12वीं पास के लिए कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती पाने का मौका है। रिक्त 1284 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। 1200 रिक्तियां पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं जबकि 64 रिक्तियां महिला उम्मीदवारों के लिए हैं। कैटेगरी वाइस रिक्तियों की डिटेल्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है।
बता दें कि भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट भी पास करना होगा। नोटिफिकेशन के अनुसार, पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 165 सेमी और महिला उम्मीदवारों की लंबाई 155 सेमी होनी जरूरी है। अन्य सभी निर्धारित योग्यताएं और अन्य जानकारियां उम्मीदवार नोटिफिकेशन में चेक कर लें।