Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

BSF ने ग्रुप C के पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

BSF

BSF

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने ग्रुप-C में ASI, HC और कांस्टेबल के 72 पदों के लिए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। 10वीं, ITI पास उम्मीदवार इस सरकारी नौकरी में रुचि रखते हैं वह इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 दिसंबर 2021 है।

जरूरी तारीख

आवेदन करने की तारीख- 15 नवंबर 2021

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 29 दिसंबर 2021

इन पदों पर होगी भर्ती

ASI (DM Gde-III)

HC (कारपेंटर)

HC (प्लंबर)

कांस्टेबल (सीवरमैन)

कांस्टेबल (जनरेटर ऑपरेटर)

कांस्टेबल (जनरेटर मैकनिक)

कांस्टेबल  (लाइनमैन)

सैलरी   

ASI पद के लिए- 29,200 – 92,300 रुपये Level-5

HC (कारपेंटर) पद के लिए- 25,500 से 81,100  रुपये

HC (प्लंबर) पद के लिए-  25,500 से 81,100  रुपये

कांस्टेबल (सीवरमैन), कांस्टेबल (जनरेटर ऑपरेटर), कांस्टेबल (जनरेटर मैकनिक) और कांस्टेबल (लाइनमैन) के पदों पर सिलेक्ट किए उम्मीदवारों को प्रति महीने 21700 से 69100 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी।

आवेदन फीस

जनरल/ OBC/EWS कैटेगरी के लिए आवेदन फीस- 100 रुपये

IGNOU पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए आज से शुरू हुआ आवेदन, ऐसे भरे फॉर्म

कैसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन , मेजरमेंट ऑफ फिजिकल स्टैंडर्ड (PST) और डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन (DME) पर आधारित होगा।

कैसे करें चयन

इच्छुक उम्मीदवार इस सरकारी नौकरी के लिए वेबसाइट rectt.bsf.gov.in फॉर्म 15.11.2021 से 29.12.2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Exit mobile version