Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फिरोजपुर में बीएसएफ ने रोकी की पाकिस्तानी घुसपैठ, पठानकोट में रेड अलर्ट जारी

Pakistani intruders killed

दो पाकिस्तानी घुसपैठियों मारे गए

फिरोजाबाद। पंजाब के फाजिल्का के सीमांत गांव पक्का चिश्ती के पास पाकिस्तानी घुसपैठ की कोशिश को बीएसएफ जवानों ने नाकाम कर दिया। सूत्रों के मुताबिक बुधवार रात बीएसएफ बटालियन-181 के जवान सीमांत गांव पक्का चिश्ती से सटी सरहद पर गश्त कर रहे थे। घनी धुंध और अंधेरे के चलते थोड़ी दूरी पर भी कुछ नजर नहीं आ रहा था।

ठक-ठक गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार, लूट को अंजाम देने का बताया तरीका

फेंसिंग पार पाकिस्तान की तरफ कुछ गतिविधियां महसूस हुईं। आवाज सुनते ही बीएसएफ ने उसी तरफ गोलियां दागना शुरू कर दी। एसएसपी खुराना ने बताया कि सरहदी इलाके में काफी धुंध है। इसके अलावा 2016 में नव वर्ष पर एयरबेस पर आतंकी हमले के बाद से सभी सुरक्षा बल अलर्ट पर रहते हैं। गुरुवार को एसएसपी पठानकोट गुलनीत सिंह खुराना ने सरहदी गांवों के अलावा सबसे महत्वपूर्ण पुलिस चौकी बमियाल का दौरा किया।

Weather Update : उत्तर भारत शीत लहर की चपेट में, बारिश के भी आसार

सरहदी इलाकों की गहनता से निगरानी की जाती है। उन्होंने कहा कि नाके और पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। वहीं बीएसएफ ने भी अपने अधिकार क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। नाकों पर वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है। धुंध और अंधेरे में कुछ नजर नहीं आ रहा था। गुरुवार सुबह वारदात स्थल पर सर्च अभियान शुरू किया गया तो वहां से छह फुट लंबी स्टूल सीढ़ी और 26 फुट लंबा लोहे का पाइप मिला। इसे देख बीएसएफ अधिकारियों ने अंदाजा लगाया कि पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश की जा रही थी।

दो करोड़ की चरस के साथ पुलिस ने एक मादक तस्कर को किया गिरफ्तार

इसके बाद एसएसपी थाना नरोट जैमल सिंह गए और सुरक्षा प्रबंधों को जांचा। ऐसे में बीएसएफ, आर्मी और पंजाब पुलिस की ओर से तालमेल बनाकर सर्च ऑपरेशन चलाए जाते हैं। घनी धुंध के बीच फेंसिंग के पास हरकत महसूस होते ही जवानों ने ताबड़तोड़ गोलियां दागनीं शुरू कर दी जिससे घुसपैठिए भाग गए। गुरुवार सुबह तलाशी के दौरान फेंसिंग के पास से छह फुट लंबी स्टूल सीढ़ी और 26 फुट लंबा लोहे का पाइप बरामद हुआ। घटना सादगी चौकी से सटी बीओपी शेरे वाला के पास हुई।

Exit mobile version