Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बीएसएनएल ने सॉवरेन गारंटी बांड जारी कर 8,500 करोड़ की बेचेगी संपत्तियां

BSNL

बीएसएनएल

नई दिल्ली| सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने सॉवरेन गारंटी बांड जारी कर 8,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाई है। कंपनी के इस निर्गम में सरकारी कोषों तथा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने भाग लिया। सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी के पुनरोद्धार के लिए 8,500 करोड़ रुपये के सॉवरेन गारंटी बांड जारी करने की मंजूरी दी थी।

भारतीय बीमा नियामक कंपनियों को वीडियो केवाईसी की दी गई अनुमति

बीएसएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पी. के. पुरवार ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि कंपनी एक साल में 18,000 करोड़ रुपये की संपत्तियों की बिक्री की भी योजना बना रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अभी घाटे में चल रही यह कंपनी वित्त वर्ष 2021 में परिचालन लाभ की स्थिति में आ जाएगी।

उन्होंने कहा, ”हमने बांड को सुबह 10:30 बजे खोला और 12 बजे बंद कर दिया। बांड को दोगुना से अधिक अभिदान मिला। हमें 17,170 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां मिलीं, लेकिन हमने बांड के मंजूर आकार के हिसाब से 8,500 करोड़ रुपये ही स्वीकार किए।

त्योहारी मौसम में बिक्री में 30 प्रतिशत तक वृद्धि की उम्मीद

बीएसई ने बयान में कहा कि बीएसएनएल ने अपना पहला बांड निर्गम सफलतापूर्वक पूरा किया और बीएसई बांड प्लेटफॉर्म के जरिये निजी नियोजन के आधार पर बांड जारी कर 8,500 करोड़ रुपये जुटाए। बीएसएनएल के बांड निर्गम में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल बांड, राष्ट्रीय पेंशन योजना, भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक ने भाग लिया।

Exit mobile version