Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बसपा ने प्रमुख जरी व्यापारी मोहम्मद युसूफ को चुनाव मैदान में उतारा

बरेली। नवाबगंज विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी ने बरेली के प्रमुख जरी व्यापारी मोहम्मद यूसुफ को पार्टी से प्रत्याशी बनाया है। आज लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय से सांसद व मुख्य सेक्टर प्रभारी बरेली मुरादाबाद मंडल गिरीश चन्द्र जाटव, मुख्य सेक्टर प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश शमसुद्दीन राईन सेक्टर प्रभारी बरेली मंडल नरेंद्र सागर व राजेश सागर जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह की सहमति से उन्हें प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा की।

जिसके बाद जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह ने उनके नवाबगंज विधानसभा से प्रत्याशी बनाए जाने की औपचारिक घोषणा का ऐलान किया।

बताते चलें की नवाबगंज विधानसभा से जहां भाजपा ने डॉक्टर एमपी आर्य गंगवार, समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार, कांग्रेस ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उषा गंगवार और आम आदमी पार्टी ने एडवोकेट सुनीता गंगवार को चुनाव मैदान में उतारा है।

भूपेश बघेल ने जारी किया कांग्रेस का थीम सांग, हरदा संग छत्तीसगढ़ के CM ने लगाए ठुमके

तो वही बहुजन समाज पार्टी ने नवाबगंज विधानसभा पर इस बार मुस्लिम कार्ड खेलते हुए बरेली से मेयर का चुनाव लड़ चुके जरी कारोबारी मोहम्मद यूसुफ को पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है। मोहम्मद यूसुफ को नवाबगंज विधानसभा से बसपा का प्रत्याशी बनाए जाने के बाद बसपा कार्यकर्ताओं और मोहम्मद यूसुफ के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

सेक्टर प्रभारी बरेली सुम्मेर सिंह गौतम नवाबगंज विधानसभा अध्यक्ष बुद्ब सेन गौतम ने भी बसपा प्रत्याशी मोहम्मद यूसुफ को नवाबगंज प्रत्याशी बनाए जाने पर बधाई देते हुए कहा है कि नवाबगंज में बहुजन समाज पार्टी इस बार भारी जीत हासिल करेगी।

Exit mobile version