Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गुड्डू जमाली की BSP में वापसी, मायावती ने आजमगढ़ उपचुनाव में उतारा

आजमगढ़। AIMIM छोड़कर बहुजन समाज पार्टी (BSP) का दामन थामने वाले शाह आलम (Guddu Jamali) को पार्टी ने लोकसभा उपचुनाव के लिए आजमगढ़ से प्रत्याशी बनाया है। ये सीट समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद खाली हुई है।

बता दें कि आज ही गुड्डू जमाली की बसपा में वापसी हुई है। घर वापसी के बाद उन्हें उम्मीदवार बनाकर मायावती ने बड़ा दांव चल दिया है। मायावती का ये दांव सीधे अखिलेश यादव के लिए चुनौती है। इस सीट से अखिलेश यादव सांसद थे, लेकिन 22 मार्च को अखिलेश ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

AIMIM प्रत्याशी गुड्डू जमाली पर जानलेवा हमला, ओवैसी ने सपा पर लगाया आरोप

यूपी में AIMIM को बड़ा झटका लगा है। विधानसभा चुनाव में पार्टी के एक मात्र उम्मीदवार शाह आलम (गुड्डू जमाली) ही थे जिनकी जमानत बची थी। यूपी की 403 विधानसभा सीटों में असदुद्दीन ओवैसी ने 100 से ज्यादा प्रत्याशी उतारे थे, सिर्फ गुड्डू जमाली ही अपनी जमानत बचा पाए थे।

मायावती का बड़ा एक्शन, दो दिग्गज नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित

गुड्डू जमाली चौथे नंबर पर रहे थे और उन्हें 36419 वोट मिले। इस सीट से समाजवादी पार्टी के अखिलेश ने परचम लहराया, जबकि बहुजन समाज पार्टी दूसरे और बीजेपी को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था। बता दें कि आजमगढ़ की सभी 10 सीटों पर समाजवादी पार्टी ने कब्जा जमाया है।

Exit mobile version