Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बसपा मायावती ने केन्द्र सरकार के मुफ्त टीकाकरण को सराहा

Mayawati

Mayawati

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने 21 जून से देश में सभी को मुफ्त टीका लगाने के केन्द्र सरकार के फैसले की सराहना की लेकिन इसे देर से उठाया कदम बताया है।

बसपा अध्यक्ष ने आज यहां ट्वीट में कहा कि देश में कोरोना प्रकोप के दूसरे लहर के अति घातक साबित होने के बाद अब आगे इसके बचाव के लिये 21 जून से सभी के लिये मुफ्त टीकाकरण का केन्द्र सरकार का फैसला देर से ही सही लेकिन उचित कदम है । हालांकि बसपा इसकी मांग शुरू से ही कर रही थी । अब आगे इस काम को मुस्तैदी से करने की जरूरत ।

सुश्री मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि सघन टीकाकरण ही कोरोना महामारी से से बचाव का उपाय । इससे इंकार और लापरवाही अनुचित और जानलेवा।

कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद पहुंचे अमित शाह के घर, BJP में हो सकते है शामिल

उन्होंने कहा कि इसे राजनीति, आशंका आरोप प्रत्यारोप व श्रेय लेने के बजाय देश और जनहित में तत्परता से करने की जरूरत । इसे दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर किया जाना चाहिये ।

Exit mobile version