कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे के बीच कोरोना का संक्रमण देश की संसद तक पहुंच गया है। बहुजन समाज पार्टी के सांसद कुंवर दानिश अली कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
चिंता की बात ये है कि वो कल तक संसद की कार्यवाही में भी शामिल हुए थे। ऐसे में बाकी दूसरे सांसदों के भी संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है।
दानिश अली ने ट्वीट कर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि पूरी तरह से वैक्सीनेटेड होने के बावजूद वो कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
बहू की पेशी, सदन में सासू मां का गुस्सा, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ जया बच्चन #ऐश्वर्या राय बच्चन
उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से टेस्ट करवाने और आइसोलेट होने की अपील की है। उन्होंने बताया कि फिलहाल उनमें हल्के लक्षण हैं।