Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बसपा सांसद दानिश अली ने थामा ‘हाथ’ का दामन

Danish Ali

Danish Ali

नयी दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के लोकसभा सदस्य दानिश अली (Danish Ali) समर्थकों के साथ बुधवार को कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गए।

कांग्रेस के उत्तर प्रदेश के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे तथा पार्टी संचार विभाग के प्रभारी पवन खेड़ा ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्हें अंग वस्त्र पहनाकर कांग्रेस में शामिल कराया।

उन्होंने कहा कि अमरोहा के सांसद दानिश अली (Danish Ali) के कांग्रेस में शामिल होने से देश में न्याय की लड़ाई को बल मिलेगा। उनका कहना था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मणिपुर से शुरू हुई भारत जोड़ो न्याय यात्रा में उन्होंने आखिर तक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और जगह-जगह सहयोग देते रहे।

पप्पू यादव की जनाधार पार्टी का कांग्रेस में विलय, राहुल गांधी को बताया सशक्त नेता

श्री अली (Danish Ali) ने कहा, आज जो देश की परिस्थितियां हैं, वह किसी से छुपी नहीं है। एक तरफ दमनकारी शक्तियां हैं तो दूसरी तरफ देश के वंचित, दलित और पीड़ितों को न्याय दिलाने वाली शक्ति है। इस स्थिति में दमनकारी शक्ति से लड़ना है तो राहुल गांधी के नेतृत्व में न्याय की लड़ाई में खड़ा होना पड़ेगा। इन्हीं विघटनकारी ताकत से लड़ने के लिए उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला लिया है।

Exit mobile version